छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: राजधानी समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई है.

By

Published : Jul 3, 2020, 11:16 AM IST

Published : Jul 3, 2020, 11:16 AM IST

Cyclonic storm
चक्रवाती तूफान

रायपुर:मौसम विभाग ने प्रदेश में आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई है. एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना भी है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

आज सुबह से ही राजधानी में तेज धूप देखने को मिल रही है, जिसके कारण उमस और गर्मी का एहसास फिर से होने लगा है. लोग इससे परेशान हैं. राजधानी में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 10 दिन पहले राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई थी, उसके बाद से ये लगभग रुक सी गई है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश की संभावना


पूर्वी उत्तर प्रदेश पर चक्रीय चक्रवाती घेरा

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा और उसके आसपास 3.6 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर के बीच में स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर के बीच स्थित है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34°C 27°C
बिलासपुर 34°C 27°C
दुर्ग 34°C 27°C
अंबिकापुर 32°C 25°C
कोरबा 34°C 27°C
बस्तर 31°C 24°C
रायगढ़ 34°C 27°C
बलौदाबाजार 34°C 27°C
राजनांदगांव 33°C 27°C
जशपुर 31°C 24°C
धमतरी 32°C 26°C
महासमुंद 33°C 27°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details