छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर का बयान, कहा - 'जवानों के शहीद होने से पहले होना चाहिए कार्रवाई'

रायपुर : पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब सेना ने दिया है. ये दिन देश के लिए जश्न से कम नहीं है, लेकिन इस जश्न के बीच हम ये क्यों भूल जाते हैं कि एक्शन जवानों की शहादत के बाद ही क्यों लिया जाता? ऐसे जश्न के लिए इंतजार क्यों, ये कहना है कि, रिटायर्ड बिग्रेडियर प्रदीप यदु ने एयर स्ट्राइक पर दिया है.

रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रदीप यदु

By

Published : Feb 26, 2019, 3:25 PM IST

प्रदीप यदु ने ईटीवी भारत से बातचीच में भारत की इस जवाबी कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि, 'इस स्ट्राइक से देशवासियों का गुस्सा शांत हुआ है. इस दौरान उन्होंने सबसे प्रश्न पूछते हुए कहा कि, ये गुस्सा तब ही क्यों आता है जब जवान शहीद होते हैं. उससे पहले आतंकियों को तहस-नहस क्यों नहीं किया जाता है'. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, 'जवानों की जरूरतें क्यों पूरी नहीं होती हैं. तब गुस्सा क्यों नहीं आता है'.

वीडियो

अंत में उन्होंने ये भी कहा कि, 'ये स्ट्राइक रुकेगी नहीं हम और भी स्ट्राइक के लिए तैयार हैं'. पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयर फोर्स ने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. फोर्स ने 12 मिराज 2000 से 1000 किलो बम गिराकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसमें 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details