छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, तैयारियां पूरी

By

Published : Nov 26, 2019, 11:50 PM IST

नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस विभाग ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

Police administration completed preparations for the civic elections
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार

रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. SSP आरिफ शेख ने बताया की नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. जिले में आचार संहिता लागू है. जिसके चलते किसी भी प्रकार की रैली या आयोजनों के लिए राजनीतिक पार्टियों या और लोगों को पहले परमिशन लेना आवश्यक होगा.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार

SSP ने बताया कि जिले के मतदान केंद्रो की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही स्ट्रांग रूम के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जिले में लगभग 3000 पुलिस बल में से 60 प्रतिशत बल चुनाव कार्य के लिए लगाया जाएगा. इसके अलावा कोटवार और होमगार्ड को भी अतिरिक्त बल के रूप में लिया जाएगा.

निष्पक्ष होगा चुनाव: SSP
SSP ने आगे बाताया कि अस्त्र शस्त्र जमा कराने की शुरूआत की जाएगी. साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details