छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी स्थिरता, जानें छत्तीसगढ़ के शहरों में आज क्या है कीमत

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दामों में तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार से वृद्धि दर्ज की गई है. बात अगर राजधानी रायपुर की करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं जगदलपुर में मंगलवार के मुकाबले पेट्रोल की किमतों में 6 पैसे की वृद्धि हुई है.

By

Published : Feb 13, 2019, 12:42 PM IST

कांन्सेप्ट इमेज

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंलवार को पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर थे. चारों महानगरों में डीजल के भाव भी क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.

इन शहरो में ये है कीमत

  • रायपुर में पेट्रोल 68.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
  • धमतरी में पेट्रोल 69.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
  • जगदलपुर में पेट्रोल 70.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
  • बालौदा बाजार में पेट्रोल 69.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
  • जांजगीर चांपा में पेट्रोल 69.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
  • बिलासपुर में पेट्रोल 69.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.


भारत में पेट्रोल की दरें दैनिक आधार पर संशोधित की जाती हैं. कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे संशोधित की जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details