छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट में आप क्या चाहते है खुद बताएं सीएम भूपेश को

बजट 2019- 20 के लिए अब छत्तीसगढ़ की जनता भी अपना सुझाव दे सकती है.

budget 2019-20
budget 2019-20

By

Published : Jan 18, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:02 PM IST

रायपुर :2020-21 के बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से बजट में अपनी भागीदारी सुनिश्रचित करने की अपील की है. सीएम बघेल ने फेसबुक में पोस्ट कर आने वाले बजट के लिए आम जनता से उनके सुझाव मांगे हैं.

बजट 2019- 20 के जनता दे सकती है सुझाव

सीएम ने लिखा कि हम चाहते हैं कि, 'आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बनाए जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो. कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें'.

सीएम बघेल ने कहा कि, 'नए बजट सत्र में क्या होना चाहिए, इसके लिए आम जनता भी इसमें शामिल होकर अपना सुझाव दे सकती है. इसके लिए सरकार ने Email ID और WHATSAPP नंबर जारी किया है जिसके सहारे आम जनता अपना सीधे सरकार को दे पाएगी'.

सरकार की ओर से जारी किए गए Email ID और WHATSAPP नंबर
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604

Last Updated : Jan 18, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details