रायपुर :मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेशभर से कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला. सुरक्षा के मद्देनजर लोगों की पगड़ियों और महिलाओं के दुपट्टे उतरवाए दिए गए, जिससे लोगों में खासी नराजगी देखने को मिली.
जन चौपाल में उतरवाए पगड़ी और दुपट्टे, लोगों में दिखा गुस्सा
मुख्यमंत्री हाउस में जन चौपाल में पहुंचे लोगों से सुरक्षा कारणों से पगड़ी और दुपट्टे उतरवा लिए गए, जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली.
दरअसल, दूर-दराज से आए लोगों ने सीएम भूपेश को अपनी समस्याएं बताई. इस पर सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ समस्याओं के समाधान भी दिए.
जन चौपाल में एक ओर तो लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान मिला जिससे वो खुश नजर आए, तो दूसरी ओर उनके साथ हुए दुर्रव्यवहार को लेकर उनमें नाराजगी भी दिखाई दी. लोगों से सुरक्षा के नाम पर उनकी पगड़ी और गमछे उतरवा लिए गए. साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं के दुपट्टे भी उतरवाकर बाहर रखवा लिए. लोगों कहना था कि, 'पगड़ी उन की आन बान और शान है और सुरक्षा के नाम पर उनसे पगड़ी उतरवा ली गई, जो सही नहीं है.