छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः आज से खुली शराब दुकानें, सुबह से ही दिखी लोगों की भीड़

राज्य सरकार ने नियमों को ध्यान में रखते हुए आज से शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को शराब दिया जाएगा.

Crowd seen in liquor shops
शराब दुकानों में दिखी भीड़

By

Published : May 4, 2020, 11:53 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शराब दुकान बंद थी. लेकिन आज से सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक शराब दुकानें खुली रहेंगी. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 1 मीटर की दूरी बनानी होगी.

आज से खुली शराब दुकानें,

सरकारी नियमों के हिसाब से एक दिन में एक व्यक्ति को केवल 2 बोतल शराब और चार बोतल बीयर ही मिलेगा. सुबह से ही शराब दुकानों के आगे भीड़ लग गई है. बड़ी संख्या में लोग शराब लेने शराब दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. जिला प्रशासन ने रायपुर में 65 शराब दुकानों में से सिर्फ 45 शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. रायपुर में आज से यह दुकानें खुल गई हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग शराब की खरीदारी कर सकेंगे.

शराब दुकानों में भी होगा सोशल डिस्टेंस का पालन

सभी शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए एक 1 मीटर की दूरी को चिन्हित किया गया है. अब शराब लेने आए लोगों को इन्हीं लाइनों में खड़ा होकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही शराब खरीदना होगा. पूरे राज्य में 662 देसी-विदेशी शराब दुकानें हैं. सभी शराब दुकानों का संचालन राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन करता है. शराब से राज्य सरकार को बड़ा राजस्व मिलता है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने करीब 5 हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है.

बेमेतरा: सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शराब दुकान खोलने का आदेश

रेस्टोरेंट, होटल, बार अब भी रहेंगे बंद

भले ही शराब दुकानें खुल गई हैं, लेकिन बार, क्लब, रेस्टोरेंट अभी भी 17 मई तक बंद रहेंगे. एकल और प्रीमियम शराब दुकानों के अलावा राज्य शासन ने सभी रेस्टोरेंट, होटल, बार और क्लब को 17 मई तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. सरकार ने केवल शराब दुकानों के संचालन की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details