रायपुर:राजधानी रायपुर में दोपहर बाद रिमझिम और झमाइम बारिश (Drizzle Rain) हुई. बारिश के कारण उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है. वैसे भी मौसम विभाग (Weather Department) ने सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी. सोमवार की दोपहर बाद राजधानी में तेज हवा और गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हुई है. जिसके कारण राजधानी का मौसम भी बदल गया है. प्रदेश में अब तक सबसे अधिक बारिश सुकमा में दर्ज की गई है.
बालोद में सूखे की आहट के बीच मनरेगा सहित गिरदावरी कार्य शुरू
बस्तर संभाग (Bastar Division) में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय उड़ीसा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.