रायपुर : कोरोना संक्रमण के बीच पंड़ित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका के वितरण के आदेश को रद्द किए जाने का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. दरअसल, रविवि की ओर से सभी महाविद्यालयों में उत्तरपुस्तिका बंटवाने का काम चल रहा था. इस कारण कोरोना संक्रमण के बीच भारी भीड़ मची थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन परीक्षा के उद्देश्य को पूरा करने की सोच को सही बताया है.
बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए परीक्षार्थियों को बुलाए जाने को अव्यवहारिक बताते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर ऑनलाइन परीक्षा के उद्देश्य को बरकरार रखने की मांग की थी.