छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: गोबरा नवापारा नगरपालिका में करोड़ों का भ्रष्टाचार, RTI से हुआ खुलासा

रायपुर के अभनपुर तहसील अंतर्गत गोबरा नवापारा नगरपालिका में अधिकारियों की ओर से भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है. जिसमें अधिकारियों ने लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया है.

Officials of Gobra Nawapara Municipality
नगरपालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jan 12, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:05 AM IST

रायपुर: अभनपुर तहसील अंतर्गत गोबरा नवापारा नगरपालिका के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. दरअसल सूचना के अधिकार के तहत पता चला है, कि नवापारा नगर में नगरपालिका के अधिकारियों को नगर के वार्ड नंबर 19 में पैवर्स लगना था. लेकिन यह काम न कर अधिकारियों ने ठेकेदार का बिल पास कर दिया. साथ ही वार्ड में CC रोड निर्माण पर भी पेवर्स लगाने का बिल लगाकर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया है.

गोबरा नवापारा नगरपालिका में करोड़ों का भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार का मामला
नगर के वार्ड नंबर 15 जो कि देवारपारा बस्ती के नाम से जाना जाता है. जिस पर भी विकास के नाम पर लाखों रुपये का बंदरबाट कर सरकार के शासकीय कोष को नगरपालिका के अधिकारियों ने चूना लगाने में कोई कसर नही छोड़ी है. वहीं स्वच्छता के नाम पर ढिंढोरा पीटने वाले नगरपालिका के अधिकारियों ने कार्यालय में बैठे-बैठे ही नगर को स्वच्छता का दर्जा दे दिया. लेकिन वार्ड 15 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां गरीबों के उत्थान के लिए अधिकारियों ने कोई उचित कार्य नहीं कराया है. यहां भी पैवर्स लगाने के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए गए. लेकिन काम अधूरा रहा गया है.

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी
शिकायतकर्ता सिद्धार्थ बंगानी ने बताया कि 'सूचना के अधिकार के तहत 300 बिन्दुओं पर जानकारी ली जानी थी. लेकिन अभी तक सिर्फ 80 बिन्दुओं पर जानकारी मिली है. जिसमें लाखों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. वहीं पूरी जानकारी मिलने पर 8 से 10 करोड़ के ऊपर भ्रष्टाचार होने की संभावना है'.

पढ़े: RSS और ABVP को लेकर अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान

वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि 'इसकी लिखित शिकायत रायपुर कलेक्टर, नगरीय प्रशासन मंत्री और मंत्रालय को भेज दिया गया है. अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नगरपालिका के अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है'.

Last Updated : Jan 12, 2020, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details