छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Karva Chauth 2023 : करवा चौथ में न्यूड मेकअप का ट्रेंड बढ़ा

Karva Chauth 2023 भारतीय त्यौहारों में महिलाएं खूब सजती संवरती है. और यदि मौका करवा चौथ का हो तो कहना ही क्या.ऐसे में इस बार महिलाएं अलग तरह के मेकअप की डिमांड कर रही है. ताकि वो आकर्षक लग सके. पारंपरिक मेकअप तो कई महिलाएं करती हीं हैं. लेकिन कामकाजी महिलाओं के बीच इन दिनों न्यूड मेकअप काफी ट्रेंडिंग पर है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि न्यूड मेकअप किस तरह से आम मेकअप से अलग है.nude makeup trend in karva chauth

Nude makeup trend in karva chauth
करवा चौथ में न्यूड मेकअप का ट्रेंड बढ़ा

By

Published : Oct 12, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:41 PM IST

रायपुर : करवा चौथ का पर्व पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर को है. इस बार करवा चौथ के मौके पर महिलाएं न्यूड मेकअप लुक (नो मेकअप लुक) ज्यादा पसंद कर रहीं हैं. करवा चौथ के पर्व के दिन ऑफिस छुट्टी नहीं होने की वजह से ऑफिस जाने वाले महिलाएं और न्यूली मैरिड वूमेन ज्यादातर न्यूड मेकअप लुक पसंद कर रही (nude makeup trend in karva chauth ) हैं. न्यूड मेकअप लुक क्या है , किस तरीके से किया जाता है इस बारे में ईटीवी भारत ने मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति बैनर्जी से बातचीत की.Karva Chauth 2022

करवा चौथ में न्यूड मेकअप का ट्रेंड बढ़ा

सवाल : क्या है न्यूड मेकअप लुक ?

जवाब : मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति बैनर्जी ने बताया " करवा चौथ के मौके पर इस बार महिलाओं में मेकअप का ट्रेंड अच्छा है. करवा चौथ के मौके पर ऑफिशियल छुट्टी तो रहती नहीं है. इसलिए ऑफिस जाने वाली महिला और न्यूली मैरिड वूमेन भी न्यूड मेकअप लुक को अपना रही है. न्यूड मेकअप लुक का मतलब जिस कलर का आपका स्किन टोन होगा. उसी तरह का मेकअप इसमें किया जाता है. इस तरह के मेकअप में महिलाएं खूबसूरत भी दिखती है और चेहरे पर ज्यादा मेकअप नजर भी नही (saree bangles according to zodiac sign ) आता.

सवाल :किस तरह किया जाता है न्यूड मेकअप

जवाब : मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति बैनर्जी ने बताया " इस तरह के मेकअप में आईलैशेस , आई लाइनर , आंखों के ऊपर कलर , स्क्रीन टोन के हिसाब से चेहरे पर लाइट मेकअप किया जाता है. इस तरह के मेकअप करने के बाद ऑफिस जाने वाली महिलाएं ऑफिस से घर आकर टचअप करके तैयार हो सकती हैं. इसमें ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती और महिलाएं जल्दी तैयार हो जाती है.''

सवाल : किस तरह इस साल महिलाएं मना रही करवा चौथ का पर्व

जवाब: कस्टमर काव्या तलरेजा जाने बताया " करवा चौथ के पर्व को लेकर इस बार महिलाएं काफी एक्साइटेड है.करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह से शाम तक निर्जला उपवास रखती हैं. रात को चांद देखने के बाद महिलाएं अपना व्रत तोड़ती है. शाम को व्रती महिलाएं पूजा भी करती हैं.करवा चौथ के मौके पर वैसे तो महिलाएं अलग-अलग तरह की मेकअप करती हैं.लेकिन इस बार महिलाएं नो मेकअप लुक को ज्यादा पसंद कर रही हैं.

सवाल : न्यूड मेकअप लुक के अलावा किस तरह का मेकअप महिलाएं कर रही पसंद

जवाब : मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति बैनर्जी ने बताया " न्यूड मेकअप लुक के साथ साथ महिलाएं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी काफी ज्यादा फॉलो करती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक करती है महिलाएं उस तरह का लुक अपनाती है. अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी हुई.आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक को महिलाएं काफी पसंद कर रही है और इस लुक की डिमांड भी काफी ज्यादा है.'' Karva Chauth 2022 Date

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details