छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: PRSU में एक ही दिन रखी गई दो विषयों की परीक्षा, NSUI ने किया विरोध

By

Published : Feb 13, 2020, 7:20 PM IST

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में बीए फर्स्ट इयर की एक ही दिन में दो विषयों की परीक्षा लेने के विरोध में NSUI ने प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

ravishankar university nsui news
NSUI ने किया विरोध

रायपुर: राजधानी रायपुर में गुरुवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में NSUI ने बीए फर्स्ट इयर की एक ही दिन में दो विषयों (साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी) की परीक्षा लेने के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

NSUI ने किया विरोध

एनएसयूआई के ज्ञापन में बताया गया कि 'विश्वविद्यालय ने परीक्षा की समय सारणी में गलती हुई है, जिसकी वजह से यहां पढ़ाई करने वाले कई छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा शुरू होने के लिए बहुत ही कम समय बचा है और विश्वविद्यालय ने इसमें सुधार नहीं किया है. NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो, वो चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय का घेराव करने के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री से इसकी शिकायत भी करेंगे.

'जल्द आएगा रिवाइज टाइम टेबल'

प्रोफेसर एलएच गजपाल ने बताया कि, 'बीए फर्स्ट ईयर में साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी का पेपर एक ही दिन रखा गया था, जिसकी वजह से बच्चों को दिक्कत हो सकती थी. जिसे अब रिवाइज किया जा रहा है. जल्दी रिवाइज टाइम टेबल आ जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details