छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबेडकर अस्पताल: 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराने वाला मध्य भारत का इकलौता अस्पताल

कोविड-19 संक्रमित लोगों के संपर्क में जाने से भी बच रहे थे. ऐसे में अंबेडकर अस्पताल की गायनी विभाग ने 300 से अधिक संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराया है. अस्पताल के चिकित्सकों का दावा है कि मध्य भारत के सभी मेडिकल कॉलेज की तुलना में अबतक अंबेडकर अस्पताल रायपुर में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सर्वाधिक संस्थागत प्रसव हुए हैं.

more-institutional-deliveries-occurred-during-corona-at-ambedkar-hospital-raipur
अंबेडकर अस्पताल

By

Published : Oct 18, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:29 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच भी अंबेडकर अस्पताल के गायनी विभाग में किलकारियां गूंज रही है. यहां के चिकित्सकों ने मई से लेकर अबतक 3 हजार से ज्यादा डिलीवरी करवाई है. जिनमें से 300 से ज्यादा महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित थीं.

अंबेडकर अस्पताल में कोरोना काल में हुए सबसे ज्यादा संस्थागत प्रसव

वर्तमान में गायनी विभाग का संचालन अम्बेडकर अस्पताल के साथ जिला अस्पताल पंडरी में भी किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमित लोगों के संपर्क में जाने से भी बच रहे थे. ऐसे में अंबेडकर अस्पताल की गायनी विभाग ने 300 से अधिक संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराया है. अस्पताल के चिकित्सकों का दावा है कि मध्य भारत के सभी मेडिकल कॉलेज की तुलना में अबतक अंबेडकर अस्पताल रायपुर में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सर्वाधिक संस्थागत प्रसव हुए हैं. केवल सितंबर महीने में ही कोविड-19 पंडरी अस्पताल और स्त्री रोग विभाग में लगभग 1000 प्रसव हुए हैं.

पढ़ें- आंकड़ों का खेल कर बेरोजगारी कम करने का दावा कर रही है भूपेश सरकार: सच्चिदानंद उपासने

बताते हैं, अंबेडकर अस्पताल रायपुर में रोजाना 40 से 50 महिलाओं की भर्ती होती है. डॉक्टर की टीम पंडरी के जिला अस्पताल स्थित गायनी विभाग के तहत ओपीडी और डिलीवरी के साथ अंबेडकर अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी करा रही है. मई में अंबेडकर अस्पताल को जब विशेष कोविड-19 अस्पताल बनाया गया तब स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का स्थानांतरण पंडरी जिला अस्पताल में कराया गया था. वर्तमान में यहां विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति जायसवाल के साथ डॉ रूचि किशोर, डॉ अविनाशी कुजूर के नेतृत्व में 10 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details