रायपुर: कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच भी अंबेडकर अस्पताल के गायनी विभाग में किलकारियां गूंज रही है. यहां के चिकित्सकों ने मई से लेकर अबतक 3 हजार से ज्यादा डिलीवरी करवाई है. जिनमें से 300 से ज्यादा महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित थीं.
वर्तमान में गायनी विभाग का संचालन अम्बेडकर अस्पताल के साथ जिला अस्पताल पंडरी में भी किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमित लोगों के संपर्क में जाने से भी बच रहे थे. ऐसे में अंबेडकर अस्पताल की गायनी विभाग ने 300 से अधिक संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराया है. अस्पताल के चिकित्सकों का दावा है कि मध्य भारत के सभी मेडिकल कॉलेज की तुलना में अबतक अंबेडकर अस्पताल रायपुर में कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सर्वाधिक संस्थागत प्रसव हुए हैं. केवल सितंबर महीने में ही कोविड-19 पंडरी अस्पताल और स्त्री रोग विभाग में लगभग 1000 प्रसव हुए हैं.