Mohan Markam Became Minister: मोहन मरकाम की ताजपोशी के बाद प्रेम साय सिंह टेकाम बनाए गए राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष
Mohan Markam Became Minister: मोहन मरकाम की ताजपोशी के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि टेकाम को पद मिलने से कुछ ही देर पहले मोहन मरकान का बयान सामने आया था. मरकाम ने कहा था कि टेकाम को आलाकमान बड़ा पद देंगे.
मंत्री मोहन मरकाम
By
Published : Jul 14, 2023, 3:52 PM IST
|
Updated : Jul 14, 2023, 4:11 PM IST
मंत्री बनने के बाद मोहन मरकाम का बयान
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर मंत्री मोहन मरकाम की नियुक्ति की गई है. इसके लिए मरकाम ने सीएम बघेल और केन्द्रीय नेतृत्व को धन्यवाद कहा. साथ ही प्रेमसाय सिंह टेकाम को लेकर बड़ा बयान दिया. मरकाम ने कहा कि कहीं न कहीं टेकाम की भूमिका तय होगी. आगामी दिनों में जो बेहतर होगा, हाईकमान तय करेगी. मरकाम के बयान के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया है.
राज्यपाल ने दिलाई शपथ:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चंद माह पहले कांग्रेस संगठन और सत्ता में भारी फेरबदल हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया. बुधवार शाम कैबिनेट की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ पीसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई. इसके बाद आज राजभवन में मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मरकाम के बयान के बाद टेकाम को मिला बड़ा पद: शपथ ग्रहण के बाद मोहन मरकाम ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान मरकाम ने जानकारी दी कि दो दिन पहले केन्द्रीय नेतृत्व से उनके पास फोन आया था. फोन पर ये जानकारी दी गई कि प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर एक नई जिम्मेदारी दी जा रही है.आज मरकाम को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.वहीं, आदिवासी नेता प्रेमसाय सिंह टेकाम को छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
कई मंत्रियों के प्रभार में होगा फेरबदल :सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह को भी जिम्मेदारी मिली है. टेकाम को राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष बनाए गए है. कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है. बता दें कि बीते दिन टेकाम ने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद टेकाम को नई जिम्मेदारी दी गई है. शाम तक कई मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल हो सकती है. जिसका आदेश देर शाम तक आ सकता है. बता दें कि चुनाव के चंद महीने पहले सत्ता संगठन में हो रहे बदलाव का असर देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तकरीबन 19 लाख कार्यकर्ता मिलजुल कर दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का प्रयास करेगी.