छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज का जायजा लिया

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तेलघानी नाका के पास बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज का अवलोकन किया. विधायक विकास उपाध्याय की मांग पर राम नगर ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने मरम्म्त के लिए जरूरी राशि जल्द स्वीकृत करने की बात कही है.

minister Tamradhwaj Sahu inspected the railway under construction bridge
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jun 3, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 12:12 AM IST

रायपुर : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी रायपुर के अग्रसेन चौक से तेलघानी नाका के पास बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) का अवलोकन किया. इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद थे. मंत्री साहू ने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर जरा भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

ताम्रध्वज साहू ने रेलवे अंडर ब्रिज का जायजा लिया

उन्होंने पुल निर्माण में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम में लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही मंत्री ने विधायक विकास उपाध्याय की मांग पर राम नगर ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने मरम्म्त के लिए जरूरी राशि जल्द स्वीकृत करने की बात कही है.

ताम्रध्वज साहू ने जायजा लिया

पढ़ें :केंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसले : किसान कानून में सुधार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला

जल्द काम पूरा करने के निर्देश

बता दें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य बंद था, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि 29 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए काम का आदेश 21 मार्च 2018 को जारी किया गया था. इसके पूरा करने की संभावित तिथि जुलाई 2021 है. ब्रिज का लगभग 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी, मुख्य अभियंता एस.के. शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details