रायपुर: नीति आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक जारी किया है. इसमें बड़े राज्यों की श्रेणी में समग्र प्रदर्शन ( ओवरऑल परफॉर्मेंस) के मामले में छत्तीसगढ़ इसमें 13वे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि यह जो रिपोर्ट पेश की गई है, यह पिछली सरकार के काम के अनुसार की गई है. उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार है और हम शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी काम करते रहेंगे, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार जरूर होगा.