छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: स्कूल शिक्षा के मामले में अच्छी नहीं छग की स्थिति, मंत्री ने क्या कहा देखिए

नीति आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक जारी किया है.छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की जाएगी.

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा

By

Published : Oct 18, 2019, 7:34 PM IST

रायपुर: नीति आयोग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक जारी किया है. इसमें बड़े राज्यों की श्रेणी में समग्र प्रदर्शन ( ओवरऑल परफॉर्मेंस) के मामले में छत्तीसगढ़ इसमें 13वे नंबर पर है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की जाएगी.

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि यह जो रिपोर्ट पेश की गई है, यह पिछली सरकार के काम के अनुसार की गई है. उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार है और हम शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी काम करते रहेंगे, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार जरूर होगा.

पहला केरल और दूसरा राजस्थान
इस रिपोर्ट के अनुसार केरल पहले स्थान पर राजस्थान दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. इस श्रेणी में टॉप 2 स्थानों पर दक्षिण के राज्य रहे. केरल नंबर एक और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा. पंजाब 18वें, जम्मू कश्मीर 19वें और उत्तर प्रदेश 20वें स्थान पर है.

पढ़े:कांग्रेस ने साठगांठ से जीता दंतेवाड़ा उपचुनाव : रमन सिंह

अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा फंड
खास बात यह है कि रिपोर्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को बढ़ावा देने के लिए उनको फंड देने के मामले में प्रोत्साहित किया जाएगा. विश्व बैंक भी इस सर्वे में शामिल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details