छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च में शामिल हुई नवापारा मंडल की महिला मोर्चा कार्यकर्ताएं

भूपेश सरकार के खिलाफ जन जागरण के लिए निकाली गई मातृशक्ति स्वाभिमान रैली में अभनपुर की गोबरा नवापारा मंडल की महिला कार्यकर्ताएं भी शामिल हुई. सड़क से सदन तक हल्ला बोल आंदोलन के तहत मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया गया था.

By

Published : Feb 21, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 10:51 AM IST

mahila-workers-of-nawapara-mandal-of-abhanpur-joined-matri-shakti-swabhimaan-rally-in-raipur
मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च

अभनपुर\रायपुर:महिलाओं के साथ अनाचार - अत्याचार के बढ़ रहे मामलों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से शनिवार को मातृशक्ति स्वाभिमान रैली निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं शामिल हुई.

नवापारा मंडल की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

सड़क से सदन कर हल्लाबोल आंदोलन के तहत प्रदेश में मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया गया. इस रैली में नवापारा मंडल की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई.

प्रदेश सरकार पर आरोप

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है. समाज के हर वर्ग के खिलाफ संगीन अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य मामले बढ़ने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार खामोश है. सस्ती राजनीति के लिए अन्य प्रदेशों की घटनाओं पर मुखर रहने वाले सीएम अपने प्रदेश में हो रही घटनाओं पर मौन है.

सैकड़ों कार्यकर्ता हुईं शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तनु मिश्रा, साधना सौरज, अन्नपूर्णा देवांगन, किरण सोनी, संतोषी कंसारी, हर्षा कंसारी, पदमिनी सोनी, राज बाई साहू, धनेश्वरी साहू, मिलेश्वरी ध्रुव, कोयल निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुईं.

'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'

शनिवार को भारतीय जनता महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ स्वाभिमान मार्च निकाला. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर यह प्रदर्शन किया था. पुलिस ने सप्रे शाला के पास प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. इस दौरान जमकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमा झटकी भी हुई थी.

Last Updated : Feb 21, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details