रायपुर: माघ का महीना हिंदूओं के लिए बेहद खास माना जाता है. क्योकि माघ के महीने में सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है और पापों से मुक्ति मिलती है. माघ के महीने में गंगा का स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है. अगर गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो घर के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.
माघ महीना क्यों है बेहद खास: साल 2024 में माघ महीने की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है जो 19 फरवरी 2024 तक चलेगा. कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ के महीने में मेले का भी आयोजन किया जाता है. जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु इन पवित्र नदियों में डुबकियां लगाते हैं. माघ महीने के दौरान व्रत और पर्व में गुप्त नवरात्र, वसंत पंचमी, एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा शामिल हैं. इस दिन स्नान-दान की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इन परंपराओं से आपसी प्रेम, सहयोग, त्याग, दया, सकारात्मकता और खुशी की भावना बढ़ती है.
माघ महीने में इन बातों का रखें ध्यान:
माघ के महीने में कंबल सहित अन्य गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए.
माघ महीने में काला तिल अन्य वस्त्र और धन का दान करना फलदाई माना गया है.
माघ महीने के दौरान भगवत गीता का पाठ और तुलसी माता की पूजा करें.
माघ के इस महीने में तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए.