छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस साल का माघ का महीना क्यों है बेहद खास, जानिए

Magh Mahina 2024 हिंदू धर्म शास्त्रों में माघ के महीने को विशेष और महत्वपूर्ण महीना माना गया है. इस महीने में स्नान, दान और पूजा पाठ करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. माघ के महीने में प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर मेले भी लगते हैं. तो आइये जानते हैं माघ महीना क्यों इतना खास है और इस साल कौन से दिन माघ महीने की शुरुआत हो रही है.

Magh Mahina 2024
माघ महीने का महत्व

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 4:17 AM IST

माघ महीने का महत्व

रायपुर: माघ का महीना हिंदूओं के लिए बेहद खास माना जाता है. क्योकि माघ के महीने में सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है और पापों से मुक्ति मिलती है. माघ के महीने में गंगा का स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है. अगर गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो घर के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.

माघ महीना क्यों है बेहद खास: साल 2024 में माघ महीने की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है जो 19 फरवरी 2024 तक चलेगा. कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर माघ के महीने में मेले का भी आयोजन किया जाता है. जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु इन पवित्र नदियों में डुबकियां लगाते हैं. माघ महीने के दौरान व्रत और पर्व में गुप्त नवरात्र, वसंत पंचमी, एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा शामिल हैं. इस दिन स्नान-दान की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इन परंपराओं से आपसी प्रेम, सहयोग, त्याग, दया, सकारात्मकता और खुशी की भावना बढ़ती है.

माघ महीने में इन बातों का रखें ध्यान:

माघ के महीने में कंबल सहित अन्य गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए.

माघ महीने में काला तिल अन्य वस्त्र और धन का दान करना फलदाई माना गया है.

माघ महीने के दौरान भगवत गीता का पाठ और तुलसी माता की पूजा करें.

माघ के इस महीने में तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए.

माघ महीने में मांस मदिरा से दूरी बनाकर रखना चाहिए.

माघ की इस महीने में किसी का अपमान नहीं करना चाहिए और किसी को अपशब्द भी नहीं बोलना चाहिए.

माघ के महीने में व्यक्ति को ब्रह्मचर्य व्रत के नियम का पालन करना चाहिए.

इस महीने में आलसी करना अधिक देर तक सोना और स्नान न करने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती है.

माघ के पूरे महीने तुलसी की पूजा करें और गीता का पाठ करें. ऐसा करने से ईश्वर की प्राप्ति होगी.

माघ महीने में गंगा स्नान करने से पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.

सरगुजा का विश्रामपुर, जहां भगवान श्री राम ने वनवास काल में विश्राम किया
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर मनाएं नए साल का जश्न
हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा रामानुजगंज का कन्हर नदी घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details