छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बाप-बेटे की जोड़ी उड़ाती थी लाखों, पुलिस ने इस तरह किया पर्दाफाश

भिलाई के कैशियर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सरगना सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार.

एडिशनल एसपी सिटी

By

Published : Mar 15, 2019, 9:45 AM IST

रायपुर: राजधानी के थाना न्यू राजेंद्र नगर और थाना डीडी नगर क्षेत्र में पिस्टल से फायर कर लूट और भिलाई के कैशियर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सरगना सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो

इससे पहले भी आरोपियों द्वारा इस प्रकार की कई घटनाआों को अंजाम दिया गया. यूपी के अपराधी गिरोह से लोगों को हायर कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता था.


आरोपी देवी प्रसाद बसोर और उनके पुत्र मनीष बसोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पुलिस का यह भी कहना है इस गिरोह में लगभग 15 से 20 व्यक्ति शामिल हैं. इससे पहले भी इन आरोपियों द्वारा भिलाई में 5 मार्च 2019 को एक कैशियर से 9 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.


बाप-बेटे की इस जोड़ी के अलावा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य सरगना संजय उर्फ महेश वर्मा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. इन तीनों के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details