छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में आयोजित 'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019' का आज आखिरी दिन

रायपुर के दशहरा मैदान में आयोजित हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019 का समापन रविवार को होगा.

'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019'

By

Published : Nov 17, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:30 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के दशहरा मैदान में EXPO-2019 का आयोजन किया गया है. आयोजन का रविवार को आखिरी दिन है. इस हैंडलूम और कॉटन EXPO में पूरे देश से आए कपड़ा विक्रेताओं और शिल्पकारों ने अपनी दुकानें लगाई हैं. जिसे लेकर रायपुर के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

'हैंडलूम और कॉटन EXPO-2019' का आज आखिरी दिन

हैंडलूम और कॉटन EXPO का आयोजन रायपुर में हर साल किया जाता है. जहां पूरे देश के कारोबारी आकर अपनी दुकान सजाते हैं. इस साल आयोजन में ज्यादातर खादी के कपड़ों की दुकानें लगाई गई है. लेकिन दिवाली में बारिश खराब होने की वजह से यहां कपड़ों की बिक्री कम हुई.

पढ़ें :अभनपुर में कठपुतली नाटक का मंचन, दिखाई 'मोहन से महात्मा' की कहानी

'यहां आकर मिलती है खुशी'

इस EXPO में खादी के कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी, कारपेट्स, शिल्प, डेनिम जैसे अन्य सामानों की भी सेल लगाई गई है. जिसकी बिक्री अच्छी रही है. दुकानदारों का कहना है कि 'उन्हें यहां आकर खुशी मिलती है और लोगों से भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. वे फिर अगले साल इसी उत्साह के साथ रायपुर आकर अपनी दुकानें लगाएंगे.

Last Updated : Nov 17, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details