छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ओवररेट पर शराब बेचने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

ETV भारत की खबर का हुआ बड़ा असर. प्रदेश में ओवररेट पर बेची जा रही शराब की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ओवर रेट पर शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 26, 2019, 7:37 AM IST

रायपुर: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. हमने आपको ओवर रेट में बेची जा रही शराब की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. आबकारी मंत्री ने कहा कि जहां भी ओवरेट में शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही है वहां पर तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

इसके साथ ही कवासी लखमा ने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि शासकीय शराब दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत मिलने पर त्वरित जांच की जाए. लखमा ने अधिकारियों को सचेत किया कि ओवर रेट की शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाए. साथ ही जांच में ऐसी शिकायतों के प्रमाणित होने पर जिम्मेदारी तय कर दोषी वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों पर नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

अवैध शराब की आवक रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश
बता दें कि कवासी लखमा आबकारी भवन में आयोजित विभागीय अधिकारियों की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आबकारी मंत्री ने अधिकारियों से शराब दुकानों की जिलेवार स्थिति की भी विस्तृत जानकारी ली. साथ ही राजस्व प्राप्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की. उन्होंने अधिकारियों को राज्य के सीमावर्ती जिलों में अन्य प्रदेशों से अवैध शराब की आवक रोकने के लिए लगातार चौकस रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कॉलसेन्टर में मिलने वाली शिकायतों को भी तत्काल संज्ञान में लिया जाना चाहिए.

इस बैठक में आबकारी विभाग के सचिव-सह-आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी, अपर आयुक्त पी.एल. वर्मा और आर.के. मंडावी सहित मुख्यालय रायपुर के उपायुक्त, सहायक आयुक्त, प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details