रायपुर :कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल नागरिकता संशोधन बिल का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं बीजेपी समर्थक पार्टियां इस बिल का स्वागत कर रही हैं. प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भी इस बिल का विरोध करते नजर आ रही है.
जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस बिल के पास होने पर कहा कि, 'इस संशोधन बिल में संविधान के कई अनुच्छेदों का उल्लंघन किया गया है, साथ ही धर्म के आधार पर नागरिकता दिया जाना सही नहीं है. यही वजह है कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन नहीं कर रही है'. जोगी ने कहा कि, 'ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है ऐसे में जो भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आएगा वह पार्टी को मान्य होगा'.