छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है तो वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज किया गया है.

rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Aug 22, 2022, 10:00 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. वैसे तो मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर तक 4 महीने को बारिश का महीना माना जाता है. उस लिहाज से देखा जाए तो सितंबर महीने में भी बारिश की संभावना है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगस्त के दूसरे सप्ताह के अंतिम दिनों में अच्छी और झमाझम बारिश हुई थी. राजधानी में शनिवार से बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. जिसके कारण उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पूरे प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक औसत से अधिक 17 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों को भगाने में ग्रामीण मशाल का जरिया बनाया

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. पूर्वी छोर बहराइच वाराणसी में गहरा और अवदाब का केंद्र बना हुआ है जो पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं."


प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है.


1 जून से 21 अगस्त तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

  1. बालोद जिले में 1050.9 मिलीमीटर
  2. बलौदा बाजार जिले में 961.6 मिलीमीटर
  3. बलरामपुर जिले में 590.6 मिलीमीटर
  4. बस्तर जिले में 1312.2 मिलीमीटर
  5. बेमेतरा जिले में 572.2 मिलीमीटर
  6. बीजापुर जिले में 2049.5 मिलीमीटर
  7. बिलासपुर जिले में 1021.5 मिलीमीटर
  8. दंतेवाड़ा जिले में 1233.2 मिलीमीटर
  9. धमतरी जिले में 1026.2 मिलीमीटर
  10. दुर्ग जिले में 795.1 मिलीमीटर
  11. गरियाबंद जिले में 1008.4 मिलीमीटर
  12. जांजगीर जिले में 1138.3 मिलीमीटर
  13. जशपुर जिले में 593.4 मिलीमीटर
  14. कबीरधाम जिले में 909.8 मिलीमीटर
  15. कांकेर जिले में 1196.4 मिलीमीटर
  16. कोंडागांव जिले में 1084.9 मिलीमीटर
  17. कोरबा जिले में 841.3 मिलीमीटर
  18. कोरिया जिले में 602.7 मिली मीटर
  19. महासमुंद जिले में 943.8 मिलीमीटर
  20. मुंगेली जिले में 1017.3 मिलीमीटर
  21. नारायणपुर जिले में 1121.9 मिलीमीटर
  22. रायगढ़ जिले में 953.7 मिलीमीटर
  23. रायपुर जिले में 690.1 मिलीमीटर
  24. राजनांदगांव जिले में 962.7 मिलीमीटर
  25. सुकमा जिले में 999.8 मिलीमीटर
  26. सूरजपुर जिले में 696.7 मिलीमीटर
  27. सरगुजा जिले में 439.2 मिलीमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details