रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में बुधवार को मंडल के सभागार में भंडार विभाग (स्टोर्स डिपार्टमेंट) की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ई-मार्केट प्लेस कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Govt.e-Market place वर्कशॉप का आयोजन कार्यशाला में ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से अधिक से अधिक खरीद सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक वस्तुओं की खरीद और मुख्य रूप से सेवा अनुबंध के क्षेत्र में नामांकन के लिए मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं को विकसित करने की अपील की है.
मेक इन इंडिया को मिलेगी मदद
कार्यशाला के दौरान मौद्रिक सीमा के मुताबिक विभिन्न खरीद प्रक्रियाओं पर बात हुई. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स नीलामी खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यशाला में लेखा, यांत्रिक, एसएंडटी, इलेक्ट्रिकल, सुरक्षा, स्टोर, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वाणिज्यिक विभाग के 73 अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यशाला में बताया गया कि ई-मार्केट प्लेस से मेक इन इंडिया में मदद मिलेगी.
कार्यशाला का आयोजन प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक हरीश गुप्ता, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मार्गदर्शन में किया गया है. मौके पर पुरुषोत्तम सेठी, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, रायपुर रेल मंडल के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.