छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM हाउस में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन तिहार, जमकर झूमे सीएम बघेल

मुख्यमंत्री निवास गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. परंपरागत राउत नाच की प्रस्तुति दी गई. सीएम भूपेश बघेल ने भी लोक नर्तकों के साथ राउत नाच किया.

govardhan-puja-organized-in-cm-house-cm-bhupesh-baghel-performed-traditional-dance
सीएम हाउस में गोवर्धन तिहार

By

Published : Nov 15, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 1:58 PM IST

रायपुर:सीएम हाउस में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. राउत नाचा दलों ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत राउत नाच प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अखाड़ा दल ने अनेक हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल भी अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने भी नर्तकों के साथ राउत नाच किया.

सीएम हाउस में गोवर्धन तिहार का आयोजन

सीएम हाउस में दिखा अलग नजारा

सीएम बघेल ने पारंपरिक वेशभूषा में धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ गोवर्धन की पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम हाउस को पारंपरिक तरीके से साज सज्जा की गई. पूजा स्थल को ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में गाय की सार के रूप में सजाया गया था. सार की छत में छींद की पत्तियों से छाया की गई थी और सार को गोबर से लीप के सुंदर रंगोली बनाई गई थी.सीएम ने यहां सार में गायों को खिचड़ी खिलाई.

सीएम हाउस में गोवर्धन तिहार का आयोजन

पढ़ें-गोवर्धन पूजा के मौके पर सीएम भूपेश ने सांटा प्रहार झेलने की निभाई परंपरा

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप राउत और केवट समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने दिवारी और गोवर्धन पूजा की रस्म अदा की. कार्यक्रम में वन मंत्री मो. अकबर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे समेत कई विधायक, कांग्रेस नेता, अधिकारी और आमजन मौजूद रहे

Last Updated : Nov 15, 2020, 1:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details