छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 26, 2022, 4:18 PM IST

ETV Bharat / state

Govardhan Puja 2022 सीएम हाउस देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा के लिए सजा

Govardhan Puja 2022 देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा के लिए मुख्यमंत्री निवास सज-धज कर तैयार है. छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार धूमधाम से मानने की तैयारी की गई है. धान की बालियां, आम पत्ता, गेंदा फूल से मुख्यमंत्री निवास का परिसर सजाया गया है. मुख्यद्वार के ऊपर बंसी बजाते कृष्ण भगवान, द्वार के दोनों ओर लाठी लिए राउत नाचा करते पुरुषों का चित्र भी बहुत आकर्षक लग रहा है.

सीएम हाउस देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा के लिए सजा
सीएम हाउस देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा के लिए सजा

रायपुर :गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2022 ) की तैयारी सीएम हाउस में पूरी कर ली गई है. दिल्ली से वापस लौटकर सीएम भूपेश बघेल सीधे त्यौहार के कार्यक्रम में जुट जाएंगे. सीएम हाउस के अंदर और बाहर दोनों ओर विशेष सज्जा की गई है. अंदरद्वार पर दीप लिए हुए महिलाओं की प्रतिमा और राउत नाचा में पहने जाने वाले खुमरी और सजी हुई लाठियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.परिसर में गौरा-गौरी पूजन स्थल पर धान की बालियों से कलश और विशेष कलाकृति बनाई गयी है.Govardhan Puja 2022

सीएम हाउस में गोवर्धन पूजा की तैयारी
घर का बाहरी द्वार गेंदा फूल से सजाया गया

कार्यक्रम स्थल को ग्रामीण परिवेश का स्वरूप दिया गया है, घर को भी नांगर (हल), गाड़ा चक्का, टुकनी, रापा, कुदारी, सिल-लोड़हा, खटिया, कांवर, तुलसी चौरा, कंडील (लालटेन) से सजाया गया है.

आम के पत्तों और फूलों से बना स्वागत द्वार
धान की बालियों और मटकों से की गई सजावट
दीवारों पर राउत नाचा का चित्रण

पारंपरिक चित्रों से सजी सीएम हाउस की दीवारें : दीवारों में पेड़-पौधे, तोता-मैना, सुआ नृत्य करती महिलाएं, उत्साह पूर्वक पटाखे फोड़ते बच्चे, गौरा-गौरी विसर्जन के लिए जाती हुई महिलाएं, राउत नाचा, गाय चराते और दूध दुहते ग्वाले को आकर्षक ढंग से चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बॉड़ी को भी आकर्षक ढंग से दिखाया गया है.

गांव के रीति और रिवाजों की झलक
ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाती तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details