रायपुर:शुक्रवार को मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से ही किसी के भी घर में सुख और समृद्धि आती है. लेकिन यदि आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उसके साथ ही कुछ गलतियां कर रहे (friday easy tips do not do this work even by mistake on friday) हैं. तो आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा.क्योंकि हम जाने अनजाने में वो कभी-कभी वो काम कर बैठते हैं. जिससे हमारा ही नुकसान होता है. इसलिए पूजन के तौर तरीके के साथ कुछ नियमों को भी हमें मानना चाहिए ताकि हम कभी मुसीबत में ना (Friday easy tips )पड़े.
आईए जानते हैं शुक्रवार के दिन हमें कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए...
लक्ष्मी के साथ नारायण पूजन : शुक्रवार को माता लक्ष्मी के साथ नारायण का पूजन अवश्य करें. ऐसा कहा जाता है जहां पर नारायण पूजे जाते हैं वहीं पर लक्ष्मी विराजमान होती हैं. इसलिए दोनों का एक साथ पूजा जाना जरुरी है.
उधार ना दें :कभी किसी को भूलकर भी शुक्रवार के दिन धन ना दें और ना ही उधार लें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन दिया गया धन वापस लौटकर नहीं आता है. इस दिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और संबंध भी खराब होते हैं.