छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बैंक में रुपये जमा करने के बहाने 93 हजार की ठगी

त्योहार के मद्देनजर राजधानी रायपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात किए गए है. बावजूद इसके बदमाशों के हौसले बुलंद है. भारतीय स्टेट बैंक में रुपये जमा करने गई महिला के साथ 93 हजार रुपये की ठगी की गई है.

fraud
93 हजार की ठगी

By

Published : Nov 11, 2020, 12:11 PM IST

रायपुर:त्योहार के मद्देनजर राजधानी रायपुर में ठग सक्रिय हो गए हैं. आरोपियों ने मौदहापारा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पैसे जमा करने पहुंची महिला के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि सुनीता देवी रुपये जमा करने के लिए मौदहापारा के एसबीआई आई थी. रुपये जमा करने के लिए लाइन में खड़ी थी. इस दौरान एक व्यक्ति वहां आया और मदद करने के बहाने पीड़िता से रुपये ले लिए. अज्ञात व्यक्ति ने महिला को एटीएम के जरिए रुपए जमा कराने की बात कही और पीड़िता से 93 हजार रुपये लेकर दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और रसीद देकर वहां से फरार हो गया. पीड़िता जब घर पहुंची तो उसे उसके साथ हुए ठगी का पता चला. पीड़िता ने तुरंत इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की.

पढ़ें: बिलासपुर: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार


चोर, लुटेरों के हौसले बुलंद
रायपुर पुलिस ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बाजार और बैंकों में पुलिस कर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए है. बैंक और बाजार में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात है, बावजूद इसके ठगों और चोरों के हौसले बुलंद है. पिछले तीन दिनों में जिले में इस तरह की दो वारदात हो चुकी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details