रायपुर: पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है. मंत्री ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए पूछा कि निजी मंडियों में कितने भाजपा नेताओं ने धान बेचा है. उन्होंने भाजपा नेताओं की सूची जारी करने की बात कही है. खाद्य मंत्री ने कहा कि मूणत जी से आग्रह है खेती करना सीखें और मोदी जी की मंडी में धान बेचें.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने साधा निशाना खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और कई कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता की है. इस दौरान खाद्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों से रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी की गई है. इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 3 कृषि कानूनों को लेकर भी केंद्र सरकार से सवाल किए गए हैं.
पढ़ें:LIVE UPDATE: भूपेश सरकार के खिलाफ BJP का हल्लाबोल
धान बेचने वाला किसान होता है
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भाजपा शासन ने दौरान धान का बोनस लेने वाले कांग्रेस नेताओं की सूची जारी की थी. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भले वह सूची जारी करें. लेकिन जो धान बेचता है, और कृषि कार्य करता है. वह किसान होता है. ना वह भाजपा का होता है ना कांग्रेस का होता है. अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी एक तरफ राज्य सरकार की धान की नीति के तहत सरकारी मंडी में फसल बेच रही है. तो वहीं दूसरी तरफ तारीफ केंद्र सरकार की उन नीतियों की कर रहे हैं. जो निजी मंडियों में धान बेचने की नीति है.
पढ़ें:किसान विरोधी है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार: विष्णुदेव साय
कहां है निजी मंडी?
केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए खाद्यमंत्री ने कहा कि 3 कृषि कानून निजी मंडियों का समर्थन करते हैं. हम केंद्र की मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं कि निजी मंडी कहां है. कागजों पर है, ख्यालों में है, या मोदी जी के दफ्तर में है. उन्होंने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को खेती सीखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राजेश मूणत खेती सीखें और मोदी जी की मंडी में फसल बेंचे. बता दें पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि भाजपा शासनकाल में बोनस लेने वाले 751 कांग्रेस नेताओं की सूची है.