छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः 40 हजार जरूरतमंदों को दिया गया भोजन, ऑनलाइन हो रही मॉनिटरिंग

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से लगातार निराश्रित और जरूरतमंदों को भोजन और सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा हर दिन ऑनलाइन की जा रही है.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:29 AM IST

Ration distribution in lockdown
लॉकडाउन में राशन वितरण

रायपुरः कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जरूरतमंदों को संभागवार भोजन वितरित किया जा रहा है. इसके तहत शहर में भी लॉकडाउन के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से लगातार निराश्रित और जरूरतमंदों को भोजन और सूखा राशन बांटा जा रहा है. 26 अप्रैल को प्रदेश में 39 हजार 770 जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई. इनमें से 19 हजार 445 जरूरतमंदों तक भोजन और 20 हजार 325 लोगों के लिए सूखा राशन किट पहुंचाया गया.

लॉकडाउन में राशन वितरण

रायपुर संभाग में कुल 8 हजार 346, दुर्ग संभाग में 4 हजार 666, बिलासपुर संभाग में 6 हजार 335, बस्तर संभाग में 16 हजार 56 और सरगुजा संभाग में 4 हजार 414 जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था की गई. इसके लिए जिले में समाज कल्याण अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

प्रदेश में भोजन और राशन प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्थान और निजी लोग भी बड़ी संख्या में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिला प्रशासन, नगरीय और ग्राम पंचायतों के सहयोग से भोजन वितरण की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन एप के जरिए भोजन वितरण व्यवस्था की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details