छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का पहला फीवर क्लिनिक, कोरोना की भी होगी निशुल्क जांच और इलाज

छत्तीसगढ़ में पहला फीवर क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है. इस क्लिनिक के जरिए कोई भी व्यक्ति बुखार, सर्दी, खांसी की जांच करा सकेंगे. इसके अलावा इस क्लिनिक में कोरोना संक्रमित लोगों की भी निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा.

First Fever Clinic in the state was launched in Raipur
क्लिनिक का शुभारंभ

By

Published : Sep 9, 2020, 8:51 PM IST

रायपुर:कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रायपुर के रामनगर और गुडयारी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ का पहला फीवर क्लिनिक का शुभारंभ किया है. इस क्लिनिक के खुल जाने से लोगों को सामान्य जांच, बुखार और जुकाम के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा.

फीवर क्लिनिक का शुभारंभ

विकास उपाध्याय ने इस मौके पर लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए भूपेश सरकार की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली दवाइयों का भी वितरण किया है. इसके बाद विकास उपाध्याय ने दीनदयाल ऑडिटोरियम में कोविड-19 के निःशुल्क जांच केन्द्र का उद्घाटन किया. इस ऑडिटोरियम में सबसे बड़ा जांच केन्द्र बनाया गया है. मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल समेत पूरा स्वास्थ्य अमल मौजूद था. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने फीवर क्लीनिक का शुभारंभ कर आमजनों को सुविधा मुहैया करा दिया है. इसके शुभारंभ के साथ ही लोग काफी संख्या में जांच के लिए पहुंच रहे हैं.

फीवर क्लिनिक का शुभारंभ

पढ़ें :SPECIAL: परिंदों से दोस्ती की अनूठी मिसाल, 20 साल से कौओं को दाना खिला रहे हैं प्रकाश आडवाणी

इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि इन दोनों क्लिनिक और जांच केन्द्र के शुरू हो जाने से आम लोगों को काफी हद तक सहायता मिलेगी. कुछ समय बाद कोरोना संक्रमण को मात दी जा सकेगी. विकास उपाध्याय ने कहा फीवर क्लीनिक में समान्य जांच, बुखार, सर्दी, जुकाम की जांच और उपचार होगा. वहीं दीनदयाल ऑडिटोरियम में कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज होगा.

फीवर क्लिनिक का शुभारंभ
जरूरत के मुताबिक खुलेंगे क्लिनिकसरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 25 के साहू भवन में और ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 कर्मा विद्यालय, दीक्षा नगर, गुढ़ियारी में कुल 2 वार्डों में क्लीनिक की शुरुआत की गई है. संसदीय सचिव ने बताया कि जरूरत के हिसाब से आगे और भी फीवर क्लीनिक खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details