रायपुर:कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रायपुर के रामनगर और गुडयारी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ का पहला फीवर क्लिनिक का शुभारंभ किया है. इस क्लिनिक के खुल जाने से लोगों को सामान्य जांच, बुखार और जुकाम के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा.
विकास उपाध्याय ने इस मौके पर लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए भूपेश सरकार की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली दवाइयों का भी वितरण किया है. इसके बाद विकास उपाध्याय ने दीनदयाल ऑडिटोरियम में कोविड-19 के निःशुल्क जांच केन्द्र का उद्घाटन किया. इस ऑडिटोरियम में सबसे बड़ा जांच केन्द्र बनाया गया है. मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल समेत पूरा स्वास्थ्य अमल मौजूद था. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने फीवर क्लीनिक का शुभारंभ कर आमजनों को सुविधा मुहैया करा दिया है. इसके शुभारंभ के साथ ही लोग काफी संख्या में जांच के लिए पहुंच रहे हैं.