छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को दी जाएगी सहायता राशि : छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंची क्षति की जानकारी कलेक्टरों से मंगाई गई है. साथ ही राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिख कर 15-16 फरवरी को फसलों को हुई क्षति की भी जानकारी मांगी है.

By

Published : Feb 18, 2019, 10:51 AM IST

फाइल फोटो


कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्र में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम से रबी फसल की क्षति का आंकलन कराया जाए. साथ ही 33 फिसदी से अधिक फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को राजस्व परिपत्र (6-4) में दर्शाए प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि दी जाए.

बता दें, छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने आते ही किसानों की ऋण माफी सुनिश्चित की थी. उसके साथ ही हाल में जगदलपुर पहुंचे राहुल गांधी ने किसान सम्मेलन में टाटा जमीन अधिग्रहित किसानों को उनके जमीन के पट्टे लौटा दिए गए थे. बहरहाल लोकसभा चुनाव नजदीक है. कांग्रेस किसानों के बीच अपनी पैठ मजबूत रखने का प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details