छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई गई रोक

करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते छत्तीसगढ़ में कैदियों से मुलाकात को लेकर रोक लगा दी गई है. जेल मुख्यालय ने कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

families-will-be-able-to-meet-prisoners-in-jails-in-chhattisgarh
कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई गई रोक

By

Published : Mar 27, 2021, 10:14 PM IST

रायपुर: करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल विभाग भी अलर्ट हो गया है. जेल प्रशाशन ने कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है.

कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई गई रोक

कैदियों से मुलाकात पर रोक

इसी के मद्देनजर जेल मुख्यालय की ओर से कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में जेल एवं सुधारात्मक सेवाओं की ओर से प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को पत्र जारी किया गया है.

कोरोना बढ़ रहा लेकिन नहीं खत्म हो रही लोगों की लापरवाही !

बढ़ते कोरोना के चलते लिया गया फैसला

जेल एवं सुधारात्मक सेवाओं के महानिदेशक संजय पिल्ले ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. पत्र में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ाने का जिक्र किया गया है. जेल के बंदियों से परिजनों से मुलाकात के दौरान मुलाकात कक्ष में लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया गया है. वहीं जिलों में लागू धारा 144 को ध्यान में रखते हुए मुलाकात पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details