रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों दम लगा रही हैं. दंतेवाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए अब बड़े नेता भी पहुंचने लगे हैं. दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. ETV भारत ने उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से खास बातचीत की.
विकास के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे: रमन
ETV भारत से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा है कि हम वहां पर अपने 15 साल के विकास को लेकर जाएंगे. दंतेवाड़ा जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, वहां बीजेपी सरकार द्वारा किया गया विकास पूरे देश के लिए एक मॉडल के रूप में सामने आया. हमने दंतेवाड़ा में कई योजनाएं शुरू की. दंतेवाड़ा का विकास पूरे देश के लिए चर्चा का विषय रहा और हम इसी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.