छत्तीसगढ़

chhattisgarh

EXCLUSIVE: ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत, कहा- बिना फीस लिए गाउंगा छत्तीसगढ़ी गाना

By

Published : Nov 12, 2019, 7:02 PM IST

ETV भारत से मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने खास बातचीत की. नानक देव जी की 550वीं जयंती के दिन मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के बंगले पहुंचकर मुलाकात की.उन्होंने दोपहर का भोजन भी अजीत जोगी के साथ किया.

ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत

रायपुर:मंगलवार को गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती के दिन मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के बंगले पहुंचकर मुलाकात की. वहीं उन्होंने दोपहर का भोजन भी अजीत जोगी के साथ किया.

ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत

ETV भारत से खास बात-चीत के दौरान दलेर मेहंदी ने बताया कि, 'नानक जी के 550 वीं जयंती के कार्यक्रम में बिलासपुर में कीर्तन कर के आए हैं. जहां साढ़े तीन लाख लोगों ने सुबह 4 बजे से 9 बजे तक कीर्तन से संगत की जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.'

बिना फीस लिए गाउंगा छत्तीसगढ़ी गाना
दलेर मेहंदी ने बताया कि उन्हें अजीत जोगी से मिलकर और उनके साथ भोजन करके बेहद अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि, जब भी मुझे छत्तीसगढ़ी भाषा का कोई भी मोटिवेशनल गाना गाने को कहा जाएगा मैं उसे बिना किसी फीस लिए गाउंगा.

एक दिन प्रधानमंत्री जरूर बनूंगा :दलेर
दलेर मेहंदी की इच्छा है कि वह देश के प्रधानमंत्री बनें. जिसपर किस पार्टी से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर दलेर ने कहा कि, 'जब भगवान की इच्छा होगी तो बिना किसी चुनाव लड़े ही मैं प्रधानमंत्री बन जाउंगा.'

उन्होंने कहा कि आज तक मैंने कभी ऐसी बात नहीं कही थी, 'लेकिन आज मैं जोगी जी के घर आया हूं और मुझे लग रहा है कि मैं एक दिन प्रधानमंत्री जरूर बनूंगा.'

अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर दलेर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'मुझे चुनाव नहीं लड़ना है लेकिन मुझे पीएम जरूर बनना है.'

पढ़ें- राष्ट्रीय पक्षी दिवस: प्रकृति से हमने ऐसा मजाक किया कि रूठ गए पक्षी, नहीं सुनाई दे रहा कलरव

अजीत जोगी ने जताई खुशी
अजीत जोगी ने कहा कि, इतने बड़े सेलिब्रिटी जिन्हें पूरी दुनिया जानती है. बड़ी-बड़ी फिल्मों में इन्होंने टाइटल सॉन्ग गाया है. वो आज हमारे घर पहुंचे हैं, बेहद अच्छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details