छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 22, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 9:24 AM IST

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दीवाली पर 2 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

Diwali 2022 राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में कोरोना की वजह से व्यापार और कारोबार काफी हद तक प्रभावित हुआ था, लेकिन बात अगर साल 2022 के धनतेरस और दीपावली की करें तो राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अच्छे कारोबार और व्यापार की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में धनतेरस और दीपावली में 2000 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ में दीवाली पर 2 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान
छत्तीसगढ़ में दीवाली पर 2 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

रायपुर :इस बार दीपावली में हर सेक्टर जगमगाएगा. कारोबारियों की माने तो बीते दो साल तक कोरोना के कारण आमदनी नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार सारी भरपाई हो जाएगी. जिसमें रियल स्टेट, सराफा कारोबार, कपड़े का कारोबार घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाले लोग शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर राजधानी में फिर एक बार खरीदारी बढ़ गई है. जो कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान होकर लोगों को भीड़ से बचने का प्रयास करना चाहिए.deepawali 2022

छत्तीसगढ़ में दीवाली पर 2 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक धनतेरस (dhanteras 2022) और दीपावली में कारोबार और व्यापार की जो उम्मीद है. उसमें सर्राफा कारोबार पूरे प्रदेश में लगभग 700 करोड़ों रुपए का कारोबार की उम्मीद जताई है. धनतेरस और दीपावली में पूरे प्रदेश में कपड़ा और गारमेंट की बात करें तो लगभग 300 करोड़ों रुपए के कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी तरह धनतेरस और दीपावली में पूरे प्रदेश में रियल स्टेट जिसमें बुकिंग के आधार पर मकान और प्लाट लगभग 800 करोड रुपए के व्यापार की उम्मीद है.इसी तरह धनतेरस और दिवाली में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान लगभग 200 करोड़ रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है.Estimates of business of 2 thousand crores बाजारों में उमड़ी भीड़ :कुछ व्यापारियों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से 40 से 50% व्यापार और कारोबार चौपट हो गया था लेकिन इस साल कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. जिसके कारण बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है, और लोग जमकर खरीदी भी कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इस बार लोगों के मन से कोरोना का भय समाप्त हो गया है. व्यापारी और कारोबारियों ने बताया कि इस बार उन्हें धनतेरस और दीपावली में अच्छे कारोबार की उम्मीद है. इसके बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा इस लिहाज से भी लोग सोने चांदी के आभूषण के साथ ही अन्य चीजों की भी खरीदी कर रहे हैं.व्यापार में आया उछाल : बीते 2 सालों तक लोगों के व्यापार और काम धंधे चौपट होने के कारण लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, लेकिन इस बार लोगों को शासकीय योजना के बोनस की राशि भी मिली है, और उस राशि से लोग धनतेरस और दीपावली की खरीदारी में जुट गए हैं. इसके साथ ही घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान में लोकलुभावन आफर भी दिए जा रहे हैं. जिसका फायदा ग्राहक उठा रहे हैं. पिछले 2 सालों की तुलना करें तो साल 2022 में 40 से 50% अधिक व्यापार की उम्मीद व्यापारी और कारोबारियों को है.सरकारी बोनस का बाजार पर असर :धनतेरस और दीपावली में प्रदेश में कारोबार और व्यापार की स्थिति को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव का कहना है कि "बीते 2 सालों तक व्यापारियों की हालत काफी खराब थी. व्यापार भी ठंडा पड़ गया था, लेकिन इस बार लोगों के पास अच्छा पैसा है. जिसका फायदा ग्राहक उठा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लोगों को जो बोनस की राशि मिली है उसी का फायदा कारोबारियों को मिल रहा है. बाजार में धनतेरस और दीपावली में 5 गुना उछाल भी देखने को मिलेगा."फिर से मंडराया कोरोना का खतरा : राजधानी रायपुर में धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनजर सभी चौक चौराहों के साथ ही मुख्य बाजारों में जमकर भीड़ देखने को मिल रही है छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि इस बार कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं हुई है. ऐसे में लोग बिना भय के बाजार में खरीददारी करते नजर आ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण को फिर एक बार बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह या फिर बाजारों में सतर्क और सावधान होने के साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना बेहद जरूरी और अनिवार्य है. नहीं तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि देश में फिर एक बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है."Diwali 2022
Last Updated : Oct 23, 2022, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details