छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नान घोटालाः नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में EOW का छापा, कई फाइलें जब्त

नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही है.

By

Published : Aug 6, 2019, 4:43 PM IST

नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में EOW का छापा

रायपुर: नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है. छापे की खबर के बाद से ही पूरे विभाग में हड़कंप मचा है. छापा मारने पहुंची टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद कुछ फाइलें जब्त कर ली हैं.

नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में EOW का छापा

फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही है. इस छापेमारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने कहा कि 2011 से 2014 के बीच हुई गड़बड़ियों की जांच की जा रही है. एसआईटी ने जनवरी में नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में छापे के दौरान जो दस्तावेज जब्त किये गए थे, उनमें कई जरूरी दस्तावेज रह गए थे. उनकी जब्ती के लिए आज टीम पहुंची है.

गौरतलब है कि कथित तौर पर छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार की ओर से चावल मिलों से लाखों क्विंटल घटिया चावल खरीदें गए, इसके लिए नेताओं और अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई. राशन वितरण के ट्रांसपोर्टेशन में भी बड़ी रकम का घोटाला हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details