छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर : विधानसभा में उठा दलपत सागर में अवैध कब्जे का मामला, जांच के निर्देश

रायपुर : दलपतसागर में अवैध कब्जा मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज दलपतसागर में अवैध कब्जे की गूंज सुनाई दी. विधायक मोहन मरकाम ने मामले को सदन में उठाया.

दलपतसागर

By

Published : Mar 1, 2019, 1:33 PM IST

दलपतसागर में अवैध कब्जे के मामले को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद आज विधानसभा के बजट सत्र में विधायक मोहन मरकाम ने अतिक्रमण के मुद्दे को उठाया. विधायक मोहन मरकाम के सवाल का जवाब देते राजस्व मंत्री ने कहा कि, 'मामले को संज्ञान में लाया गया, इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी'.

जेसीसीजे विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि, 'दलपतसागर जगदलपुर की सबसे बड़ी पहचान है, जिसका एक चौथाई हिस्सा अतिक्रमण कर लिया गया है. बड़ी-बड़ी कॉलोनियां बन गई हैं, जिसके विरोध में लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अवैध कॉलोनियों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है'.

जांच के दिए निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दलपतसागर में अबतक हुए अतिक्रमण की जांच करवाने के लिए राजस्व मंत्री को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details