रायपुर: 1 अप्रैल यानी गुरुवार से 45 उम्र के पार व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा सकता है. इसके लिए अब डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. सिर्फ टीकाकरण केंद्र में आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा. रायपुर जिले में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच और निशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है. निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 250 रुपये देना होगा.
45+ व्यक्तियों में टीका लगाने को लेकर दिख रहा उत्साह
नेहरू मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेश साहू ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में 12 बजे तक करीब 300 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक दिन 600 से 700 लोगों का टीकाकरण होता है. गुरुवार से 45+ वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाना आज से शुरू हो रहा है. आज से एक हजार के आसपास लोगों को नेहरू मेडिकल कॉलेज में टीका लगाया जाएगा. सुबह से ही लोग यहां पहुंच रहे हैं.
रायपुर जिले में 203 जगहों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिसमें 76 केंद्र रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में है.
इन जगहों पर वैक्सीनेशन की सुविधा-
- एम्स रायपुर
- पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
- रायपुर समुदायिक भवन
- पुलिस लाइन ग्राउंड
- पुलिस प्रशिक्षण केंद्र माना
- शहीद स्मारक भवन
- राजबंधा
- आयुर्वेदिक कॉलेज
- जिला अस्पताल पंडरी
- सिविल अस्पताल
- रेलवे मंडल अस्पताल
- भोला कुमारी धर्मशाला आजाद चौक
- हमर अस्पताल गुढ़ियारी
- हमर स्वास्थ्य केंद्र भाठा गांव
- सियान सदन गुढ़ियारी
- आश्रम स्थल मोवा
- मितान भवन भनपुरी
- संत रविदास भवन काशीराम नगर
- हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर
- नया रायपुर और शहीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- खो-खो पारा
- डीडी नगर मठपुरैना
- राजातालाब कचना