छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रेप वाले बयान पर अजय चंद्राकर को कांग्रेस का जवाब, रविंद्र चौबे बोले इलाज की है जरूरत

By

Published : Nov 7, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 6:43 PM IST

अजय चंद्राकर के रेप वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा है कि अजय चंद्राकर को इलाज की जरुरत है.रविंद्र चौबे के मुताबिक इस तरह की बातों का कोई भी जवाब नहीं दिया जा सकता है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार पहले की सरकार की अपेक्षा ज्यादा काम कर रही है. जिस बात को लेकर बीजेपी बौखलाई हुई है.

रेप वाले बयान पर अजय चंद्राकर को कांग्रेस का जवाब
रेप वाले बयान पर अजय चंद्राकर को कांग्रेस का जवाब

रायपुर : राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत लगातार किया जा रहा है.अब नफरत की आग फैलाने वाले लोगों को करारा झटका लगेगा. 60 दिन की यात्रा राहुल गांधी ने पूरा कर लिया है.राहुल गांधी पर जो लोग आरोप लगाते थे, उनकी समझ में आ रहा है कि बहुत सारे लोगों को जुड़ाव राहुल गांधी के साथ हो रहा है.यात्रा जिस तरह से आगे बढ़ते जा रही है उसी तरह हुजुम लोगों का बढ़ता जा रहा है.ज्यादातर छत्तीसगढ़ के लोग मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.हर कांग्रेसजन चाहते हैं राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो.

रेप वाले बयान पर अजय चंद्राकर को कांग्रेस का जवाब
वही धान खरीदी को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि '' हमने पहले 15 नवंबर से और पिछले साल 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू की थी. उसके बाद भी 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. इस बार धान खरीदी की अवधि भी बढ़ा है.छत्तीसगढ़ के लगभग ढाई हजार खरीदी केंद्रों में से अनेक केंद्रों में लेट वैरायटी के धान आते है.मौसम साफ हो गया है, सभी केंद्रों में धान की बंफर आवक शुरु हो जाएगी.''चौबे ने कहा कि ''भाजपा की हर बार मांग कभी जायज ही नही होती है। भाजपा की मांग पर निर्णय लिया गया, ऐसा मत सोचिएगा.छत्तीसगढ़ के किसान भूपेश बघेल सरकार के साथ है.पूरा किसानों का साथ भूपेश बघेल के साथ है.जब किसान चाहते है तब सीएम भूपेश बघेल उनके अनुसार सारा काम करते हैं.इसके अलावा आने वाले साल में छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पिछले साल 1 लाख 10 हजार करोड़ का प्रस्तुत किया था. 2 साल कोरोना के कारण राजस्व की प्राप्ति कम थी. केंद्र से जो राशि प्राप्त होना है वह भी कम था. छत्तीसगढ़ को जो आबंटन मिलना है वो लगभग केंद्र की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का पिछले 3 साल का बजट प्रभावित हुआ है.बजट प्रभावित होने के बाद भी प्रदेश में विकास के काम प्रभावित नहीं हुए है.इस बार कोरोना से मुक्ति है, केंद्र से भी राशि की प्रतिपूर्ति की भी भरपूर उम्मीद है.आने वाले साल में जो बजट प्रस्तुत होगा वो विकासपरख बजट होगा, उसकी साइज भी विस्तारित होगी.''पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को है इलाज की जरूरत : छत्तीसगढ़ में महिलाओं के बलात्कार के सीजन वाले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है रविंद्र चौबे ने कहा कि अजय चंद्राकर को अब इलाज की जरूरत है, इस तरह इन बातों का जवाब नहीं दिया जा सकता, पिछले 15 साल की क्या स्थिति थी यहां की जनता ने उनको बता दिया है तभी 14 सीट में सिमट गए. बता दे कि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अजय चंद्राकर मैं हिमाचल दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हिमाचल प्रदेश के चुनाव में महान महिला नेत्री को बताएं आज छत्तीसगढ़ में बलात्कार का सीजन चल रहा है और लगभग प्रतिदिन बच्चियों और महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं घट रही है आपने अपनी संवेदना को दिए.''
Last Updated : Nov 7, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details