रायपुर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो पत्रकार की जान बच जाती. उन्होंने कहा, 'कि विक्रम जोशी ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही गुंडे-बदमाश उनकी भांजी को भी छेड़ने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया'.
इतना ही नहीं पुनिया ने भी कहा कि 'उत्तर प्रदेश के हर गांव, हर शहर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ बीजेपी सरकार 'रामराज' की कल्पना करती है, लेकिन मैं समझता हूं कि सरकार प्रदेश को 'यमराज' की तरफ ढकेल रही है.'
पढ़ें-गाजियाबाद: पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली
राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
21 जुलाई को गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी ने अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सिर्फ चौकी इंचार्ज ही नहीं बल्कि अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें वारदात में शामिल हैं. इस घटना पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कहा 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.'