छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ मंत्री सिंहदेव की बैठक, जीएसटी को सरल बनाने पर चर्चा

रायपुर के नवीन विश्राम भवन में वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों और व्यापार के साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जीएसटी से संबंधित विषयों पर चर्चा की. जिसके में जीएसटी को सरल और सुविधाजनक बनाने पर चर्चा हुई.

जीएसटी पर बैठक के दौरान टीएस सिंहदेव

By

Published : Aug 13, 2019, 11:42 PM IST

रायपुर:वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने नवीन विश्राम भवन में विभागीय अधिकारियों, व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जीएसटी पर विस्तार से चर्चा की. विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में जीएसटी फाइलिंग में आ रही समस्याओं को सामने रखा. साथ ही सभी ने जीएसटी में सरलीकरण, क्रियान्वयन और सॉफ्टवेयर के संबंध में कई सुझाव भी दिए.

जीएसटी पर बैठक के दौरान टीएस सिंहदेव

सिंहदेव हर तीन महीने में करेंगे चर्चा
सिंहदेव ने लोगों के सुझाव पर विचार करते हुए उनकी बातों को जीएसटी काउंसिल की बैठक में रखने की बात कही. साथ ही सिंहदेव ने जीएसटी पर अब हर तीन महीने में व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से चर्चा करने की बात कही. सिंहदेव ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग व्यापार और उद्योगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और वे इस पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार हैं.

जीएसटी को सरल और सुविधाजनक बनाने पर चर्चा
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जीएसटी को सरल, सुविधाजनक और प्रभावी बनाने के संबंध में मिले प्रासंगिक सुझावों को जीएसटी काउंसिल के सामने रखेंगे. उन्होंने इस पर नियमित चर्चा के लिए विभागीय अधिकारियों तथा उद्योग-व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को शामिल कर तकनीकी सलाहकार समिति बनाने का भी सुझाव दिया.

डेयरी उत्पादों पर एक ही स्लैब रखने का सुझाव
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जीएसटी फाइल करने के दौरान सॉफ्टवेयर में डॉटा संबंधी त्रुटियों को सुधारने का विकल्प देने, टैक्स से संबंधित कानूनी प्रकरणों के जल्दी निराकरण और पेनाल्टी के साथ विलंब शुल्क के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस दौरान डेयरी उत्पादों पर जीएसटी का एक ही स्लैब रखने का भी सुझाव दिया गया. कैट के सदस्यों ने कंपोजीशन स्कीम के तहत शामिल व्यापारियों को भी इनपुट क्रेडिट दिए जाने का सुझाव दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details