छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निराश्रित, गरीब और बेबस लोगों को खिलाएं खाना, कलेक्टर ने की अपील

लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित, गरीब, दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर और भिक्षुकों को भोजन तक की दिक्कत हो गई है. ऐसे में कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने लोगों से ऐसे लोगों के खाने की व्यवस्था करने की अपील की है. इसके लिए फूड सप्लाई के माध्यम से भी असहाय लोगों की मदद करने की अपील की है.

Free food arrangements for helpless people
असहाय लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था

By

Published : Mar 27, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:22 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए देशभर में लाॅकडाउन जारी है. ऐसे समय जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. अब लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित, गरीब, दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर और भिक्षुकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने सक्षम लोगों से अपील की है. उन्होंने इसके लिए फूड सप्लाई के माध्यम से भी असहाय लोगों की मदद करने की अपील की है.

असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था

सड़कों पर दिखने वाले असहाय, निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को प्रशासन की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने सभी क्षेत्रों और मोहल्लों के प्रभावशाली और सक्षम लोगों से अपील की है कि ऐसे कठिन समय में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं और स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें.

फूड सप्लाई के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

कलेक्टर ने यह भी कहा कि अगर ऐसा सहयोग संभव ना हो, तो कोई भी शख्स रायपुर में फूड सप्लाई के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0771-4055-574 पर इसकी जानकारी दें. इस संबंध में किसी भी रूप में सहयोग करने वाले लोगों और संस्थाओं को सूचित किया गया है कि वे तत्काल इस फोन नम्बर पर संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते हैं.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details