छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली अहम बैठक, दिए ये निर्देश

पानी के रिचार्जिंग और उपयोग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक ली.

By

Published : May 21, 2019, 4:24 PM IST

Updated : May 21, 2019, 4:42 PM IST

भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक के दौरान राज्य में छोटे-छोटे नालों के माध्यम से बहने वाले पानी के उपयोग के लिए रिचार्जिंग को लेकर चर्चा हुई.

पानी के रिचार्जिंग और भू-जल स्तर ऊंचा उठाने पर चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक हुई. मीटिंग में छोटे-छोटे नालों के पानी का उपयोग रिचार्जिंग के माध्यम से भू-जल स्तर को ऊंचा उठाने और वन, जल संसाधन के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर वैज्ञानिक ढंग से बनाए मॉडल और प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

इन विभागों ने की चर्चा
इसके साथ ही बैठक में भू-जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया.

विशेषज्ञों के बनाए मॉडलों का अवलोकन
बैठक में मुख्यमंत्री ने वन विभाग, जल संसाधन विभाग और विशेषज्ञों की ओर से वॉटर रिचार्जिंग, जल संवर्धन और जल संचयन के लिए बनाए गए डीटेल प्रोजेक्ट मॉडलों को ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतिकरण के माध्यम से देखा.

वैज्ञानिक तरीके से किए जाएं प्रयास
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राज्य में सतही जल और जमीन की नमी बढ़ाने विशेषकर भू-जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से प्रयास किए जाएं'.

मिलजुलकर प्रयास करने के निर्देश
उन्होंने मॉडल और प्रस्ताव बनाने के लिए वन विभाग, जल संसाधन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मिल जुलकर प्रयास करने के निर्देश दिए.

Last Updated : May 21, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details