छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गन्ना किसानों को लेकर CM बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री को लिखा पत्र - सीएम ने लिखा पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है.

cm bhupesh writes letter to central
केंद्रीय खाद्य मंत्री को सीएम का पत्र

By

Published : Apr 27, 2020, 10:19 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को शक्कर के विक्रय के लिए 50 हजार मीट्रिक टन का कोटा एकमुश्त जारी करने और इस विशेष परिस्थिति में हर महीने जारी किए जाने वाले कोटे से इसे मुक्त रखने का आग्रह किया है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि, 'शक्कर विक्रय के लिए कोटा निर्धारित होने की वजह से प्रदेश के सहकारी शक्कर कारखानों के उत्पादित शक्कर का विक्रय नहीं हो पा रहा है. साथ ही कोटा सिस्टम होने से प्रदेश के कारखानों में पहले सीजन के शक्कर का विक्रय भी नहीं हो पाया है. वर्तमान सीजन में पेराई प्रारंभ हो जाने से एक तरफ शक्कर का स्टॉक तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन विक्रय नहीं हो पाने से गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है.'

पत्र में लिखा कि, 'केंद्र सरकार जून 2018 से शक्कर विक्रय के लिए मासिक कोटा जारी कर रही है. शक्कर कारखानों को आबंटित कोटे के अंतर्गत ही शक्कर विक्रय की पात्रता है. इसके पहले भी पत्रों के माध्यम से आपका ध्यानाकर्षण किया गया था, लेकिन शक्कर विक्रय हेतु छूट अब तक अपेक्षित है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details