छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बृजमोहन के इस आरोप पर बघेल ने कहा- 'भइया आपकी सुनी नहीं जाती थी लेकिन मैं सुनूंगा'

चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सरकार में मंत्री रहे भाजपा विधायक के बीच सवाल-जवाब का अलग नजारा देखने को मिला. पोडियम पर आते ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर विकास के कामों को रोकने का आरोप लगाया

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 6, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 6:34 PM IST

रायपुर: चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सरकार में मंत्री रहे भाजपा विधायक के बीच सवाल-जवाब का अलग नजारा देखने को मिला. बृजमोहन ने कांग्रेस सरकार पर विकास के सभी कामों को रोक देने का आरोप लगाया, तो वहीं बघेल ने बृजमोहन को उनके मंत्री रहते हुए सरकार में उनकी स्थिति याद दिलाने में देर नहीं की.

सीएम और पूर्व मंत्री ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

पोडियम पर आते ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर विकास के कामों को रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने मंच से ही सीएम भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मैं मंत्री रहा हूं और आज जब विभाग के लोगों से बात करता हूं तो पता चलता है कि सभी कामों पर रोक लगी हुई है'.

अग्रवाल ने कहा- काम जल्दी शुरू कराएं
उन्होंने कहा कि, 'तीन महीने पहले बजट भी पेश किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, और जो विकास कार्य पहले से चल रहे थे वो भी पेमेंट नहीं होने के चलते बंद पड़े हैं, इसलिए हमने सीएम के संज्ञान में इस विषय को लाया है कि वो जल्द से जल्द विकास के काम शुरू करवाएं'.

सीएम बघेल ने किया पलटवार
वहीं बृजमोहन के बाद पोडियम पर आए मुख्यमंत्री ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि, 'बृजमोहन भैया आपके मंत्री रहते हुए सरकार में आपकी कितनी सुनी जाती थी ये सबको पता है, लेकिन मैं आपका विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी बात को पूरी तरह से सुनूंगा और उस पर अमल भी करूंगा'.

Last Updated : Jun 6, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details