रायपुर : लोकसभा में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
सीएम भूपेश ने कहा कि, 'प्रज्ञा ठाकुर शुरुआत से ही हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त रही हैं और वो उसी धारा में गिरफ्तार रही हैं और अभी जमानत पर छूटी हैं. वो शुरू से ही गोडसे के पक्ष में बात करती रही हैं'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री और गृहमंत्री महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं और इधर उनके सांसद लोकसभा में गोडसे की तारीफ कर रहे हैं तो बीजेपी को स्पष्ट करना पड़ेगा कि वो गांधी के साथ है या गोडसे के साथ है'.
बघेल ने ये भी कहा कि, 'मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा. यदि वे गांधी को सही में मानते हैं तो प्रज्ञा ठाकुर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता'.