छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केवल बिहार ही क्यों, छत्तीसगढ़ के लोगों को भी फ्री में वैक्सीन दे केंद्र सरकार: सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार केवल बिहार के लोगों को फ्री में वैक्सीन क्यों लगवा रही है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने क्या बिगाड़ा है.

cm-baghel-demanded-from-modi-govt-to-provide-free-vaccine-to-people-of-chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केंद्र पर निशाना

By

Published : Feb 26, 2021, 9:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन का मुद्दा भी उठा. सीएम ने इस मुद्दे पर सदन से सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार केवल बिहार के लोगों को फ्री में वैक्सीन क्यों लगवा रही है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने क्या बिगाड़ा है. सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि, छत्तीसगढ़ में आपका नुकसान हुआ है. इसलिए आप फ्री में वैक्सीन नहीं देंगे.

चावल खरीदी: पीयूष गोयल से नहीं बनी CM की बात, अब सिर्फ पीएम से उम्मीद !

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया. सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने से इनकार करती है. तो उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी.

लाल प्याज के बढ़ते दाम से कम हुई बिक्री, सफेद प्याज की ओर बढ़े लोग

'135 करोड़ लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका लगे'

सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को फ्री में वैक्सीन नहीं दे सकती. तो बताएं हमारे पास पैसा है. हम वैक्सीन की व्यवस्था करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण मामले में केवल 3 करोड़ लोग ही केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं. देश के पूरे 135 करोड़ लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details