छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel attacked BJP: बिरनपुर हिंसा पर कोर्ट के ऑर्डर की कर रहे स्टडी, अपने कार्यकाल के PSC एग्जाम की जांच कराएं रमन: सीएम बघेल

CM Baghel attacked BJP: सीएम बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. उससे पहले रायपुर से दिल्ली जाते वक्त सीएम बघेल ने रायपुर में बीजेपी पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए. सीएम ने बिरनपुर हिंसा और मणिपुर हिंसा को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला.साथ ही बीजेपी उम्मीदवारों की सूची वायरल होने के मामले में बीजेपी पर चुटकी ली.

CM Baghel attacked BJP
सीएम बघेल ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 11:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में सीएम सीडब्ल्यूसी की होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इसके पहले सीएम बघेल रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए. यहां उन्होंने सीजीपीएससी स्कैम, बीजेपी की सूची वायरल, मणिपुर सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक:सीएम बघेल ने कहा कि, सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. जो दावेदारों के आवेदन आए थे, सभी पर चर्चा हुई है. सभी पर विचार विमर्श हुआ है. जैसे मध्य प्रदेश की सीईसी बैठक हो रही है. इसके बाद तेलंगाना की बैठक है. छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है जल्दी बैठक हो जाएगी."

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर क्या बोले बघेल

बीजेपी की सूची लीक होने पर बघेल का तंज:भाजपा उम्मीदवारों की वायरल सूची को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, "सूची लीक कर रहे हैं तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी सूची लीक हो जाए, यह कैसे संभव है? सूची लीक हुई होती तो अब तक कार्रवाई किए होते. यदि लीक हुआ है तो अभी तक जिन मीडिया हाउस ने उसे दिखाया है, उनके घरों में ईडी और आईटी पहुंच चुकी होती. वह लीक कराया गया है."

बीजेपी की सूची लीक होने पर बघेल का तंज

बिरनपुर हिंसा पर कोर्ट के फैसले के बाद सीएम का बयान: बिरनपुर घटना पर कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जो आरोप लगा है. उस आधार पर पुलिस ने जांच की. जो साक्ष्य नहीं मिले, उसके आधार पर निर्भर होगा. उसके आधार पर कोर्ट ने फैसला लिया है. कोर्ट के फैसले का हम सब सम्मान करते हैं. उस पर स्टडी करवाएंगे, उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा."

Issues Of Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात में वो मुद्दे जो पलट सकते हैं चुनाव का रुख
politics On Biranpur Violence: बिरनपुर हिंसा में कोर्ट के फैसले के बाद सियासी बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप
politics On Biranpur Violence: बिरनपुर हिंसा में कोर्ट के फैसले के बाद सियासी बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

सीजीपीएससी पर बघेल ने रमन को घेरा:सीजीपीएससी मामले में रमन सिंह के बयान पर सीएम ने कहा कि, "बीजेपी अपने कार्यकाल के पीएससी एग्जाम की पहले जांच करवा लें. उनके कार्यकाल के पीएससी एग्जाम की क्यों नहीं जांच होनी चाहिए. चंद्रशेखर साहू पीएससी मेंबर थे, उस समय कोर्ट में जो आवेदन किया था. वह आज भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता बना हुआ है. जो पीएससी में वादी है. उसी के शासनकाल का वह उसका प्रवक्ता बना हुआ है."

सीजीपीएससी पर बघेल ने रमन को घेरा

मणिपुर को लेकर बीजेपी को घेरा:वहीं, सीएम ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि, "महत्वपूर्ण खबर यही है कि मणिपुर के बाद मेघालय और नागालैंड में भी कर्फ्यू लगाया गया है. यह जो घटनाएं बढ़ती जा रही है. इससे से चार प्रदेश प्रभावित हो रहा है."

मणिपुर हिंसा पर सीएम बघेल का अटैक

बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. साथ ही सीजीपीएससी मामले में कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों के बच्चे का चयन होने की बात का खंडन किया. बता दें कि लगातार चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में हर छोटे-बड़े मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details