धनतेरस पर छत्तीसगढ़ के शहरों का गिरा तापमान, इस दिन से शुरू होगी शीतलहर
Chhattisgarh Weather Update 10 November छत्तीसगढ़ में सुबह की बजाए रात को थोड़ी ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. Dhanteras 2023
रायपुर: 15 अक्टूबर के बाद से ही छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो 12 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर पूर्वी दिशा से शीतलहर का आना शुरू हो जाएगा. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है.
कब होगी शीतलहर की शुरुआत: रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "प्रदेश का मौसम अगले दो तीन दिनों तक इसी तरह बने रहने की संभावना है. 12 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. सर्दी और कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा." उन्होंने बताया कि हिमालय की तराई से 12 नवंबर से उत्तर पूर्वी हवा चलनी शुरू हो जाएगी.
शहरों का तापमान 15 डिग्री से नीचे लुढ़का: गुरुवार को प्रदेश के 7 जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. जशपुर में 12.3 डिग्री, बलरामपुर में 13.7 डिग्री, धमतरी में 14 डिग्री, कोरिया में 14 डिग्री, नारायणपुर में 14.3 डिग्री, जांजगीर में 14.4 डिग्री और कांकेर में 14.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया.